Thursday 26 February 2015

the dead killer 2



                                                                एक मृत  कातिल-2

हमें हैलिकॉपटर पर बैठाकर वैलिंगटन से पिट्सबर्ग ले जाया गया । दो दिन बाद मैं नहाकर बाहर निकला और टेलिविज़न खोलकर न्यूज़ देखने बैठा । न्यूज़ में वेलिंगटन
कि तबाही प्रकाशित की गई थी । हज़ारों लोग उस वायरस
कि चपेट में आ गए थे । जैसा की आप को मैने बताया
की यह वायरस इंसानी शरीर में पहुंचते हीं उन्हे भी चलते-फिरते लाशें बना देते । इस वायरस पर काबू  करना लगभग
नामुम्किन लग रहा था । इसलिए वेलिंगटन सरकार ने उस शहर का न्यूक्लियर बम से सफाया करने का निर्श दे दिया  और उस शहर का विनाश कर दिया गया । उसमें कुछ लोग और सभी मुर्दे मारे गए ।
मैं जब पिट्सबर्ग आया तभी मेरी मुलाकात निकोलस नामक व्यक्ति से हुई । वह पिट्सबर्ग सेना में सेवानिवृत था ।
उसके शरीर का ढाँचा उसकी पेशा बताती थी । तबाही के एक महीने बाद , छह बजे वह मेरे घर आया और मुझे अपने साथ चलने को कहा । मैनें पूछा की  मामला क्या है । उसने कहा की
आग वेलिंगटन से पिट्सबर्ग पहुँच गया है । मुझे समझने में देरी नहीं लगी कि वेलिंगटन का वायरस पिट्सबर्ग में भी दस्तक दे चुका है ,

लेकिन वह कैसे पिट्सबर्ग पहुँचा , किसने उसे यहाँ लाया , क्या वेलिंगटन में वायरस कोई साज़िश थी ।

stay tooned because the dead killer part 3 the ultimate part will be published on sunday afternoon at 11:30 according to indian gmt
Unknown Web Developer

Morbi aliquam fringilla nisl. Pellentesque eleifend condimentum tellus, vel vulputate tortor malesuada sit amet. Aliquam vel vestibulum metus. Aenean ut mi aucto.


आजकल


एक नौजवान आधुनिका को
एक बुजुर्ग ने अपने पास बुलाया
और समझाया
बेटी  पूरे का पूरा
हिन्दुस्तान ही तुम्हारा घर है
और घर में घूमते समय ध्यान रखा करो
शर्म ही भारतीय स्त्रीयों का जेवर है
सुनते ही कन्या मुस्करायी
थोरी करीब सरक कर आई
और बोली दद्दु आपके प्रशन पर तो पूरा भारत मौन है
लेकीन पहले ये तो बताइए
 की आजकल जेवर पहनता कौन है..................
 की आजकल जेवर पहनता कौन है.................     ।
Unknown Web Developer

Morbi aliquam fringilla nisl. Pellentesque eleifend condimentum tellus, vel vulputate tortor malesuada sit amet. Aliquam vel vestibulum metus. Aenean ut mi aucto.


प्रति प्रशन

ममता कुलकर्नी ने
पत्रकार सम्मेलन बुलवाया
और बरी अदा से इठलाते हुए फरमाया
कि अब मैं पर्डयूसरो के
 बहकावे में नहीं आऊंगी
अंग पर्दशर्न कतइ दोहराउंगी
यह सुनते हीं
सबसे अगली कतार में बैठी
 महीला पत्रकार बोली
अरी ममता ,
जरा सोचकर समझकर बता
अब इन बातों में रखा क्या है
अरी बावली ,
हमारी तो समझमें यही आ रहा
कि अब तेरे पास दिखाने को बचा क्या है     ।

Unknown Web Developer

Morbi aliquam fringilla nisl. Pellentesque eleifend condimentum tellus, vel vulputate tortor malesuada sit amet. Aliquam vel vestibulum metus. Aenean ut mi aucto.

Wednesday 25 February 2015


एकता
कन्याकुमारी से लेकर कसमीर तक
और झोपडपट्टी से लेकर जागीर तक
सबके इरादे नेक हैं
हम सब एक हैं ।
रेलवे स्टेशन पर
चाय बनाने वाला लडका
देश का सच्चा सपूत है
हर स्टेशन पर मिलने वाली
पानी जैसी एक सी चाय
हमारी एकता का सबसे
बडा सबूत है  ।

Unknown Web Developer

Morbi aliquam fringilla nisl. Pellentesque eleifend condimentum tellus, vel vulputate tortor malesuada sit amet. Aliquam vel vestibulum metus. Aenean ut mi aucto.


एकता
कन्याकुमारी से लेकर कसमीर तक
और झोपडपट्टी से लेकर जागीर तक
सबके इरादे नेक हैं
हम सब एक हैं ।
रेलवे स्टेशन पर
चाय बनाने वाला लडका
देश का सच्चा सपूत है
हर स्टेशन पर मिलने वाली
पानी जैसी एक सी चाय
हमारी एकता का सबसे
बडा सबूत है  ।

Unknown Web Developer

Morbi aliquam fringilla nisl. Pellentesque eleifend condimentum tellus, vel vulputate tortor malesuada sit amet. Aliquam vel vestibulum metus. Aenean ut mi aucto.


भविष्य नीति
बच्चौ की शिक्षा के लिए
सरकार है लापरवाह
विरोधीयों की इस बात को
शिक्षा मंत्री ने श्वीकारा
पर बदलॆ मैं यह तर्क मारा -
 हमारी नीति मॆं
 एक छुपा हुआ तत्व है ,
आप सभी जानतॆ है की दॆश
 मॆं पौढ शिक्षा (बडे -बुजूगर्गो की शिक्षा )
का भी अपना एक महत्व है
इस लिए ये हमारी मजबूरी है
क्योंकी भविष्य में
 पौड शिक्षा का कार्यकम्र
सफलता पूवर्क चलाने के लिए
कुछ बच्चौं का अनपड रह जाना
भी जरूरी है    ।


Unknown Web Developer

Morbi aliquam fringilla nisl. Pellentesque eleifend condimentum tellus, vel vulputate tortor malesuada sit amet. Aliquam vel vestibulum metus. Aenean ut mi aucto.


भविष्य नीति
बच्चौ की शिक्षा के लिए
सरकार है लापरवाह
विरोधीयों की इस बात को
शिक्षा मंत्री ने श्वीकारा
पर बदलॆ मैं यह तर्क मारा -
 हमारी नीति मॆं
 एक छुपा हुआ तत्व है ,
आप सभी जानतॆ है की दॆश
 मॆं पौढ शिक्षा (बडे -बुजूगर्गो की शिक्षा )
का भी अपना एक महत्व है
इस लिए ये हमारी मजबूरी है
क्योंकी भविष्य में
 पौड शिक्षा का कार्यकम्र
सफलता पूवर्क चलाने के लिए
कुछ बच्चौं का अनपड रह जाना
भी जरूरी है    ।


Unknown Web Developer

Morbi aliquam fringilla nisl. Pellentesque eleifend condimentum tellus, vel vulputate tortor malesuada sit amet. Aliquam vel vestibulum metus. Aenean ut mi aucto.


                              समाजवाद


                          जनता ने  नेता से
                          हाथ जोडकर पूछा -
                      क्या आप भी यकीन करते हैं
                            समाजवाद में ?
                 नेता ने मूरगी की टांग चबाते हुए कहा -
                      पहले  हम समाज बाद में ।
Unknown Web Developer

Morbi aliquam fringilla nisl. Pellentesque eleifend condimentum tellus, vel vulputate tortor malesuada sit amet. Aliquam vel vestibulum metus. Aenean ut mi aucto.

Tuesday 24 February 2015

The dead killer part 1


                                         एक मृत कातिलः भाग   1


बात उस समय की है जब मै अपने कमरे मे सो रहा था । यही रात के करीब तीन बज रहे थे कि मुझे मेरे घर के बाहर पुलिस की विशाल फौज
सडको पर तैनात दिखी । यही नही , मुझे एकतरफा गोलियों की भी आवाज सुनाई दे रही थी । मुझे दिख रहा था कई लोग अपने-अपने घरों से भाग रहे थे
चारों तरफ अफरा-तफरी मची हुई थी । मेरा इस दुनिया में कोई नहीं था । मेरे परिवार के लोग एक रेल दहादसे में मारे गए थे । लेकिन आज का यह हादसा
कोई भयावह लेख से कम नहीं था । चूँकी उस समय रात थी इसलिए गोलियाँ किसके ओर चल रही थी यह मैं नहीं देख सका । अचानक मेरे दरवाज़े में
खट-खट की आवाज़ सुनाई पड़ी । मैने नीचे जाकर देखा तो पाया एक पुलिस अफसर दरवाज़े पर खड़ा मुझे घर खाली करने को कह रहा था । मैने उससे
पुछा कि यह सब मसला क्या था । उसने बताया, प्रोफेसर साहब, वैलिंगटन में एक हादसे में एक वायरस फैल गया है जो कोशिकाओं के बनने में मदद करता
है पर अब हमें यह पता चला है कि अगर यही वायरस मृत शरीर में चला जाए तो वह उस शरीर में नई जान डाल देता । मैने पूछा कैसे ,वह बोला
,आप जानते हैं की मरने के बाद भी बाल, नाखून बढते हीं रहते हैं, दिमाग थोड़ी बिजली के सहारे काम करता रहता है लेकिन यह वायरस उसमें नई जान
डाल देता है । मैंने पूछा क्या इससे मृत व्यक्ति जिंदा हो जाता है । उसने कहा पूरी तरह से तो नहीं पर ईससे वह चल ज़रूर सकतें हैं । लेकिन इसका एक
उलटा असर यह हुआ है इससे वह चलते-फिरते आदमखोर मुर्दों की सेना बन गई है । फिर मैंने पुछा यह कब से शुरू हुआ है उसने कहा , पता नहीं,पर आज
रात 1 बजे से यह सक्रीय हैं । मुर्दों ने एक व्यक्ति को देखते साथ हीं उसे नोच कर खा गए । हम उनपर तभी से गोलियाँ  चला रहें हैं पर उन्हें कुछ नहीं होता । तत्काल हमें एक हैलिकॅाप्टर पर बैठाया गया । आसमान से ऐसा लग रहा था मानो वेलिंग्टन शांत शहर नहीं रणक्षेत्र बन गया हो । एक पल के लिए ऐसा लगा मानो इस शहर की तबाही यहीं से शुरू हो गई है ।
                                                                   ----- प्रहर्ष  प्रियम
Unknown Web Developer

Morbi aliquam fringilla nisl. Pellentesque eleifend condimentum tellus, vel vulputate tortor malesuada sit amet. Aliquam vel vestibulum metus. Aenean ut mi aucto.